Thursday, December 3, 2009

मै बेटी ही हूँ

मै अपना घर तलाश रही हूँ ....
हमारा घर बन रहा है मैं मेरा कोना तलाश रही हूँ


सुना है मैं मेहमान हूँ इस घर की ... फिर क्यूँ यहाँ अपना कुछ तलाश रही हूँ ...
वो जिसके नाम पर इस घर का कोना कोना है ... वो खुद कहाँ है मै उसे तलाश रही हूँ ...


वो नहीं लौटना चाहता यहाँ इस घर में  इस घर के किसी भी कोने में ...
छोटा लगता है उसे ये घर ये शहर ...उसके सपनों की उड़ान बहुत ऊँची है ... मैं उसके सपनों का आसमान तलाश रही हूँ


वो जो नहीं लौटेगा इस शहर में इस घर में ...वो जिसके नाम पर है इस घर का कोना कोना
मैं उसके वजूद में अपना मकान तलाश रही हूँ ...


मैं मेहमान हूँ इस घर में  ... कुछ दिन की...इसलिए कुछ दिन के लिए मेरा  बसेरा होगा उस कोने में जो उसका है जो लौटना नहीं चाहता इस छोटे से आसमान के नीचे ... और मैं मेरे मेहमान होने की वजह तलाश रही हूँ


कभी मेहमान बन के रह जाती हूँ कभी ज़िम्मेदारी बना के निभाई जाती हूँ ... वो जो साथ नहीं रहता साथ नहीं आता वो बेटा ही है और मैं बेटी भी हूँ ... मेहमान , ज़िम्मेदारी और बेटी भी ... मैं इसी भी में गुम अपने ही को तलाश रही हूँ....

4 comments:

  1. remarkable lines..aaj beta beta nahi raha phir bhi pata nahi kyu beti ko beti hi manaa jata hai..

    ReplyDelete
  2. Beti hone ka ehsaas aur uski vedanaa ko tumne sachitra kar diya ... bahut khoob Nam ...

    ReplyDelete
  3. i can feel the suffocation n disappointment which a gal feels on being cornered.....n looking for an identity in many relationships a gal gets into....

    ReplyDelete
  4. one more thing.....it may also be interpreted that ur aspirations were more than what your house could give....so who's to be blamed ur high aspiration or limited scope in the house.....

    a simple case of a youngster full with dreams challenging the limitations and questioning eye of parents......being a gal can only make it tougher

    ReplyDelete